1- मदार एक औषधीय पादप है। इसको मंदार ', आक , ' अर्क ' और अकौआ भी कहते हैं। इसका वृक्ष छोटा और छत्तादार होता है। पत्ते बरगद के पत्तों समान मोटे होते हैं। हरे सफेदी लिये पत्ते पकने पर पीले रंग के हो जाते हैं। इसका फूल सफेद छोटा छत्तादार होता है। फूल पर रंगीन चित्तियाँ होती हैं। फल आम के तुल्य होते हैं जिनमें रूई होती है। आक की शाखाओं में दूध निकलता है। वह दूध विष का काम देता है। आक गर्मी के दिनों में रेतिली भूमि पर होता है। चौमासे में पानी बरसने पर सूख जाता है। 2- पहाडियों का मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। शिव को यहां भूतेश्वर के रूप में जाना जाता है क्योंकि इस मंदिर में सभी देवताओं की भी मंदिर है जैसे हनुमान सीता राम और यहाँ पर समय-समय पर पहाड़ों के निचे बसे हुए लोग पूजा-अर्चना के लिए आते रहते है | 3 - शिमला जैसा नजारा है यहाँ पहुचने के लिए पैदल का ही रास्ता है और यहाँ जाने ...
Posts
Showing posts from April, 2020